कैलाश चन्द भंसाली (पूर्व विधायक - जोधपुर शहर,राजस्थान)!!
मुझे यह जानकर बडी प्रसन्नता हो रही है कि भगवान महावीर
विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘‘सम्बल’’ के 25 वर्ष पूर्ण
होने के उपलक्ष में 13 फरवरी 2016 को रजत जयन्ती समारोह का
आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक ‘‘स्मारिका’’ का
विमोचन किया जा रहा है।
मैं ईश्वर से यह कामना करता हूं कि आपके द्वारा प्रकाशित की
जाने वाली यह स्मारिका का उद्देश सफलता पूर्वक पूर्ण हो और नये
आयाम स्थापित करे।
इस महत्वपूर्ण कदम के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं