घरेलू उद्योग योजना!!
संस्था द्वारा ‘जिला उद्योग केन्द्र’ द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें रेग्जीन व कैनवास प्रशिक्षण बैग प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, पेचवर्क व बंधेज आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। उसके पश्चात् महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये जाते हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से पिछले 13 वर्षों से इस प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन कर केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत लगभग 1012 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन महिलाओं में से कुछ महिलाओं को संस्था द्वारा सिलाई मशीनें प्रदान कर सहयोग किया गया जिसके माध्यम से महिलाएँ सिलाई केन्द्रों का संचालन कर अपनी आजीविका के लिए आय अर्जित कर जीवन यापन में सहयोग प्राप्त कर रही है।