श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

दिव्यांग सर्वे एवं सहायक उपकरण शिविर का आयोजन!!

सम्बल संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों में राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, नागौर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे करवाकर दिव्यांगों को चिन्हित किया गया।

तत्पश्चात् चिन्हित दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, ट्राई-साईकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर, वैशाखी, छड़ी, कान की मशीन एवं सिलाई मशीन इत्यादि सहायक उपकरण वितरण किए गए।

इसमें फलोदी में 855, भोपालगढ़ में 359, बिलाड़ा में 467, सेखाला में 436, चोहटन में 554, पिंडवाड़ा में 619, पोकरण में 645 एवं भीनमाल में 638 लाभार्थियों सहित लगभग कुल 5559 दिव्यांगों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को लाभान्वित किया गया।

संपर्क में रहो