श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन!!

जननी सुरक्षा योजना को सफल बनाने के लिए ”प्रयास” संस्था के माध्यम से जोधपुर जिले में ग्राविस संस्था के साथ मिलकर जोधपुर जिले के 155 गांवों में स्वास्थ्य समितियों का गठन, गांव स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन कर जननी सुरक्षा योजना व नवजात शिशु के टीकाकरण हेतू पूर्ण प्रयास किया गया। जिसके परिणामस्वरूप अस्पतालों में अधिक सुरक्षित प्रसव हो रहे हैं तथा सरकारी आर्थिक सहयोग महिलाओं को मिल रहा है।

संपर्क में रहो