घनश्याम औझा (पूर्व महापौर,जोधपुर)!!
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि भगवान महावीर
विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘‘सम्बल’’ जोधपुर दिनांक
13 फरवरी 2016 को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने जा रही है।
भगवान महावीर विकंलाग सहायता समिति महिला प्रकोष्ठ
‘सम्बल’ ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास तथा सामाजिक, आर्थिक
उत्थान के लिए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हंै।
श्री महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ)
‘‘सम्बल’’ द्वारा इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा
रहा हैं। आशा करता हूं कि यह स्मारिका जोधपुर के नागरिकों,
महिलाओं एवं विकलांगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
मैं परमपिता ईश्वर से इस स्मारिका के सफल होने की कामना
करता हूँ तथा आपके इस अथक प्रयास के लिए आपको हार्दिक
शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूँ।