श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

संबल वेबसाइट में आपका स्वागत है!!

1975 से, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर, पूरे भारत और विदेशों में विकलांग व्यक्तियों के लिए आशा की किरण रही है। 1989 में स्थापित इसकी महिला शाखा, सम्बल, आत्मनिर्भरता और सम्मान को बढ़ावा देकर हाशिए पर रहने वाली महिलाओं - विशेष रूप से विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है।

स्व-रोजगार के माध्यम से 27 महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ शुरुआत करने वाला सम्बल दयालु दानदाताओं के सहयोग से विकसित हुआ है, जिसमें दशरथमल सिंघवी परिवार से उदार भवन दान भी शामिल है। हमारे कार्यक्रम ग्रामीण और जरूतरमंद समुदायों में आर्थिक सहायता, कौशल प्रशिक्षण (कम्प्यूटर, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी), शिक्षा और स्वास्थ्य पहल प्रदान करते हैं। हम दिव्यांगों को सहायक उपकरण देकर भी सहायता करते हैं और सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए भी काम करते हैं।

महिलाओं और जरूरतमंद समुदायों के लिए उज्जवल भविष्य बनाने के हमारे मिशन में हमसे जुड़ें। हमारे काम का अन्वेषण करें, शामिल हों और इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनें।   श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जोधपुर, वर्ष 1975 से भारत और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों की सेवा में समर्पित है। इसी की एक विशेष इकाई के रूप में महिला प्रकोष्ठ ‘सम्बल’ की स्थापना हुई, जिसका उद्देश्य उन बहनों में आशा का संचार करना है, जो शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि जीवन की निराशा से जूझ रही हैं।

‘सम्बल’ की शुरुआत दिसंबर 1989 में हुई, जब 27 महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए गए। यह प्रयास शहर के गणमान्य लोगों के सहयोग से संभव हुआ। संस्था की प्रेरणा और कार्यों से प्रभावित होकर एक उद्योगपति ने स्थायी फंड के लिए 2 लाख रुपये की सहायता दी, जिसने हमारे हौसले को और बुलंद किया। इसके बाद 7 फरवरी 1990 को ‘सम्बल’ का विधिवत गठन हुआ। दररथमल सिंघवी परिवार ने भी अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए संस्था को भवन दान में दिया, जिससे हमारा मिशन और सशक्त हुआ।

‘सम्बल’ का नाम इस भावना को दर्शाता है कि यह संस्था बेसहारों का सहारा बने और महिलाओं को शिक्षा, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के माध्यम से जीविकोपार्जन का सम्बल प्रदान करे। हमारा लक्ष्य है दूर-दराज की महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना।

आइए, हमारे इस प्रयास में शामिल हों और आत्मनिर्भरता की इस यात्रा का हिस्सा बनें।

संपर्क में रहो