जेल में व्यावसायिक प्रशिक्षण का संचालन!!
संस्था न केवल अपने कार्यालय में ही प्रशिक्षण कार्य का संचालन कर रही है वरन् आवश्यकता अनुसार गरीबों की बस्तियों में भी प्रशिक्षण चलाती हैं। जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से भी प्रतिवर्ष 1 या 2 प्रशिक्षण चलाये जा रहे हैं। वर्ष 2015-2016 में संस्था को केन्द्रीय महिला जेल में भी महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण का सुअवसर मिला। केन्द्रीय काराग्रह में कुल 125 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। केन्द्रीय महिला जेल की अधिकारी ने हमारी सचिव सुशीलाजी को जेल में ऐसे प्रशिक्षण के लिये निवेदन किया। विपश्चना साधना कराने के लिये वे 2015 में सप्ताह में एक बार जाती थी अतएव उनका परिचय उप जेल अधीक्षक श्रीमती सम्प्रति से हुआ। वे महिलाओं को कुछ हुनर सीखाना चाहती थी। वहां की व्यवस्था तथा सिलाई मशीनों की उपलब्धता को देखते हुए वहां पहला त्रिमासिक कोर्स संस्था ने अपनी ओर से चलाया उसके बाद जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से दूसरा प्रशिक्षण चल रहा है। कैदी महिलायें बहुत रूचि से सिलाई सीख रही हैं जिससे जेल से मुक्त होने के बाद वे आत्म निर्भर बन सके।