महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना!!
संस्था द्वारा महिलाओं को स्वयं अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाकर उनके आर्थिक व सामाजिक उत्थान हेतु स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन, आटा चक्की, पीकू मशीन, अम्ब्रेला मशीन, झुग्गी मशीन, इंटरलाॅक मशीन, खाना बनाने का ढाबा, चाय बनाने का ढाबा, गोली बिस्कुट की दुकान, मणिहारी, ब्यूटी पार्लर का सामान और रेडीमेंट कपड़े (बूटिक), मिट्टी के बर्तन सहित विभिन्न प्रकार से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक 7483 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है। संस्था द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि महिलाएँ आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी बन जाए जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें तथा अपने बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, आवास जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा सकें तथा आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। महिलाओं को 6000 से लेकर 25000 तक की सहायता, साधन, मशीनरी तथा रोकड़ के रूप में उनकी इच्छानुसार व्यवसाय के लिए गाँवों की स्थिति का अवलोकन कर की जाती है।