श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना
गजसिंह (महाराजा मारवाड़,जोधपुर)!!

मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘‘सम्बल’’ जोधपुर के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयन्ती समारोह का आयोजन किया जा रहा है तथा इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है।

‘‘सम्बल’’ संस्थान महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं आत्म सम्मान के लिए तथा उनसे जुड़े मुद्दों पर कार्य करती है। इस संस्था द्वारा महिलाओं को विविध रोजगार प्रदान कर स्वतन्त्र रूप से छोटे व्यवसाय करने का सुअवसर प्रदान किया जाता है। जिससे महिलाओं की स्थिति, उनके मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में सुधार होने के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। जिसके लिए इस समिति के समस्त पदाधिकारी बधाई के पात्र हंै।

मैं इस ‘‘रजत जयन्ती समारोह के भव्य आयोजन तथा इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सफल प्रकाशन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं पे्रषित करता हूँ।

संपर्क में रहो