श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना
गजेन्द्र सिंह शेखावत (सांसद,जोधपुर,राजस्थान)!!

मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर के 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं।

‘सम्बल’ ग्रामीण क्षेत्र एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली विशेषकर विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं की पहचान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। साथ ही अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित कर रही है। आपका यह अथक प्रयास समाज के लिये अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।

‘सम्बल’ द्वारा इस शुभ अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। स्मारिका में प्रकाशित सामग्री सभी के लिये अत्यन्त उपयोगी एवं सार्थक सिद्ध होगी। मैं आयोजन की सफलता एवं इस शुभ अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

संपर्क में रहो