श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

स्वर्ण जयन्ती स्व-रोजगार योजना (SGSY)!!

इस योजना के तहत औसियाँ पंचायत समिति के बी.पी.एल. परिवारों के 12 समूहों का गठन किया गया, प्रत्येक समूह में 10 से 12 महिलाओं को जोड़ा गया।

औसियाँ पंचायत समिति के उम्मेदनगर, मथानिया आदि में इन समूहों द्वारा मिर्च-मसाले का विशेष उत्पादन कर बेचा गया।

संस्था के सहयोग से प्राप्त प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किये गये स्वयं सहायता समूहों द्वारा अचार, नमकीन, रसोई मसालें, आरी-तारी, बंधेज आदि स्टाॅल पश्चिमी हस्तशिल्प उद्योग मेले जोधपुर में भी लगाये जाते हैं।

संपर्क में रहो