श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

कम्प्युटर प्रशिक्षण सक्सेस स्टोरी !!

  • (सपना) मैंने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की इंदिरा महिला शक्ति योजना के तहत सन् 2023 में डाॅमेस्टिक डाॅटा एन्ट्री ऑपरेटर का कोर्स किया था। जब मैं यह कोर्स करने आई थी तब मुझे कम्प्युटर का बिल्कुल भी ज्ञान नही था परन्तु यहां पर मुझे इतना अच्छा प्रशिक्षण मिला कि मैंने जैसे ही कोर्स पूर्ण किया जोधपुर की नामचीन स्कुलों मे से एक St Patrick's School, Jodhpur में मेरी जाॅब लग गई। मुझे यहां पर 12000 रूपये प्रतिमाह तन्खवाह मिलती है। मेरी सफलता की इस यात्रा में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का अहम योगदान रहा है जिसके लिए मैं सदैव इस संस्था की ऋणी रहुंगी।

  • (अलिसा बानो) मैं अलिसा जोधपुर निवासी एक सामान्य परिवार से हुँ। मेरी सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा उर्तीण करने के बाद मेरे पास घर बैठने के अलावा कोई उपाय नहीं था, तब मुझे इस संस्था के बारे में पता चला कि यहां पर महिलाओं को निःशुल्क कम्प्युटर सिखाया जाता है। मैंने यहां आकर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की इंदिरा महिला शक्ति योजना के तहत सन् 2023 में डाॅमेस्टिक डाॅटा एन्ट्री ऑपरेटर के कोर्स को ज्वाइन किया। मुझे यहां पर इतना अच्छा कम्प्युटर सिखाया गया कि मेरे कोर्स कम्प्लीट करते ही मुझे राजस्थान सरकार के विद्युत विभाग में संविदा पर डाॅटा एन्ट्री ऑपरेटर की जाॅब मिल गई। मुझे 10500 रूपये प्रतिमाह का मानदेय मिल रहा है। मैं इस संस्थान की बहुत ही आभारी हुँ कि मुझे जीवन जीने की राह दिखाकर मुझे सशक्त बनाया।

  • (मानसी प्रजापत) मैं एक सामान्य परिवार से संबंध रखती हुँ। शुरूआत से ही मेरी कम्प्युुटर में बहुत ही रूची थी लेकिन मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि मैं पैसे खर्च करके कम्प्युटर सीख सकुं तब मुझे किसी परिचित ने इस संस्था के बारे में बताया। फिर मैंने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की इंदिरा महिला शक्ति योजना के तहत सन् 2023 में डाॅमेस्टिक डाॅटा एन्ट्री ऑपरेटर का कोर्स किया था। कोर्स पूर्ण करते ही मुझे राजस्थान सरकार के विद्युत विभाग में संविदा पर डाॅटा एन्ट्री ऑपरेटर की जाॅब मिल गई। मुझे 10500 रूपये प्रतिमाह का मानदेय मिल रहा है। मेरी इस सफलता में इस संस्था का बहुत की सपोर्ट रहा जिसकी बदौलत आज मैं इस स्तर तक पहुँच पाई हुँ।

संपर्क में रहो