श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ) ‘सम्बल’ जोधपुर

सम्बल में आपका स्वागत है - महिलाओं के जीवन को सरल, सशक्त और स्वाभीमानयुक्त बनाना

कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र को संचालन!!

वर्तमान समय में कम्प्यूटरीकृत युग को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा 2019 से महिलाओं एंव बालिकाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया।

संस्था ने आर.के.सी.एल. के सहयोग से लगभग 368 एवं इंदिरा महिला शक्ति योजना एवं नारी कौशल संवर्धन योजना के तहत लगभग 90 महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क आर.एस.सी.आई.टी. कम्प्यूटर कोर्स का सफल प्रशिक्षण पूर्ण करवाया।

इसी प्रकार राजस्थान सरकार के उपक्रम आर.एस.एल.डी.सी. के सहयोग से 162 महिलाओं को कम्प्यूटर, 100 महिलाओं को मेकअप एंड आर्टिस्ट एवं 60 महिलाओं लेडीज गाॅरमेंन्ट सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करवाया गया।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् लगभग 65 से ज्यादा महिलाओं एवं बालिकाओं को प्राइवेट उपक्रमों में प्लेसमेंट हेतू भी भेजा गया।

संपर्क में रहो